Friday, December 24, 2010
बटराहा घटना की निंदा
फारबिसगंज (अररिया) : एसएसबी के 24वीं बटालियन के बटराहा बीओपी के जवानों के द्वारा गत दिनों बटराहा के निर्दोष ग्रामीणों के पर किये गये फायरिंग से मारे गये ग्रामीणों तथा घायलों के प्रति सीमा जागरण मंच अररिया शाखा ने गहरी संवदेना प्रकट किया है। मंच की ओर से एक जांच टीम गठित कर घटना की वास्तविकता व जवानों की संलिप्ता की जांच कराने का निर्णय लिया गया। मंच के सुमन कुमार मिश्रा (अधिवक्ता) ने विज्ञप्ति के माध्यम से जहां घटना पर दुख व्यक्त किया है। वहीं आशंका व्यक्त किया है कि भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी के पदस्थापन के बाद से भारत विरोधी शक्तियों पर अंकुश लगने के कारण यह एक गहरी साजिश का परिणाम भी हो सकता है। कहा कि जांच टीम के जांच प्रतिवेदन के बाद मंच के द्वारा असली रणनीति तक की जायेगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment