Wednesday, December 22, 2010

नकली सीमेंट की खुलेआम बिक्री

सिकटी(अररिया) : सिकटी प्रखंड क्षेत्र व इसके आसपास के बाजारों में ब्रांडेंड सीमेंट कंपनी की नकल खुलेआम बेची जा रही है। नकली सीमेंट की बिक्री से ब्रांडेड कंपनी के अधिकृत विक्रेताओं का कारोबार बुरी तरह प्रभावित है। अधिकृत विक्रेताओं के यहां सीमेंट के निर्धारित कीमत से काफी कम कीमत पर बेची जा रही है। जानकारी अनुसार विभिन्न ब्रांडेड कपंनियों के हुबहू बैग में रिपैकिंग किये गये निम्नस्तरीय घटिया सीमेंट की आपूर्ति पश्चिम बंगाल के सिल्लीगुड़ी, मालदह, दलकोला, बिहार के गुलाबबाग(पूर्णिया), किशनगंज, भागलपुर एवं झारखंड के विभिन्न इलाकों से हो रही है। ब्रांडेड कंपनियों के सीमेंट बैग की कीमत से रिपैकिंग सीमेंट की कीमत में 50 से 90 रूपये का अंतर होता है।

0 comments:

Post a Comment