Friday, December 24, 2010

बिजली को लेकर होगा अंIदोलन : बेनजीर

बसैटी (अररिया) : बिजली विभाग के आश्वासन से जनता उब चुकी है। अब जनता सड़क पर उतरेगी, विभाग का पुतला दहन किया जायेगा उक्त बातों में क्षेत्र सं. 21 के जिला पार्षद बेनजीर साकिर ने कही। उन्होंने कहा कि कई बार जिला प्रशासन व विभाग को आवेदन देकर बिजली उपलब्ध कराने की गुहार लगाई गई परंतु विभाग के कानों में जूं नही रेगता है। विभाग की कुम्भकर्णी निंद्रा भंग होने का नाम नही ले रहा है। जबकि बसैटी, मोहनी, धोविनिया, फरकिया, मझुआ आदि गांव में आजादी के दशकों बाद भी बिजली नहीं पहुंची है। इस आड़ में सैकड़ों लोगों ने उपभोक्ता राशि जमाकर उपभोक्ता बने वर्षो बीत गये इसके बावजूद भी बिजली नहीं पहुंच पायी है। लोग लालटेन युग में जीने को विवश है।

0 comments:

Post a Comment