अररिया : अखिल भारतीय भाषा साहित्य सम्मेलन भोपाल व अंतर्राष्ट्रीय मैथिली उत्थान परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आगामी आठ जनवरी को साहित्य संवर्द्धन में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले व्यक्तियों को अररिया में सम्मानित किया जायेगा। यह जानकारी अभाभासास के प्रांतीय अध्यक्ष व हिंदी तथा मैथिली के विख्यात साहित्यकार डा. भुवनेश ने दी। आठ जनवरी को डा. भुवनेश का जन्मदिन भी है।
इस अवसर पर स्थानीय सीकेएम ला कालेज परिसर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में सम्मानित होने वाली शख्सियतों में फारबिसगंज कालेज के प्रधानाचार्य डा. सतींद्र कुमार, हैलो मिथिला फेम के विख्यात उद्घोषक धीरेंद्र ब्रह्मार्षि व रुपा झा, विख्यात कवि अमोघ नारायण झा अमोघ व रामानंद राही (दोनों मरणोपरांत) आदि शामिल हैं।
0 comments:
Post a Comment