अररिया/कुर्साकाटा, निसं: पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी अमित कुमार की पहल पर मंगलवार को बटराहा कैंप को खाली करा दिया गया। सुबह आठ बजे से ही 24 वीं बटालियन के कमांडेंट एकेसी सिंह, फारबिसगंज के एसडीपीओ शिव कुमार झा व अररिया के एसडीपीओ मो. कासिम मौजूदगी में जवानों को बथनाहा के भेड़ियारी बीओपी में भेजने की कार्रवाई की गयी। जबकि भेड़ियारी कैंप के जवानों को बटराहा कैंप में प्रतिनियुक्त किया गया है।
इधर, बटराहा बीओपी को स्थायी रूप से हटाने के सवाल पर ग्रामीण मंगलवार को भी आवाज उठाते रहे। हालांकि एसएसबी के उच्चाधिकारियों से हुई वार्ता के बाद यह निर्णय ग्रामीणों को सुना दिया गया था कि यह मामला केंद्र सरकार का है। केंद्र सरकार के निर्णय आने के बाद ही बीओपी हटाया जा सकता है।
वहीं, ग्रामीणोंने यह बताया कि बटराहा बीओपी द्वारा किसानों की जमीन अनावश्यक रूप से अतिक्रमण कर ली गयी है। जमीन मालिकों को न तो अब तक मुआवजा ही मिल पाया है और न ही जमीन को निबंधित कराया गया है।
0 comments:
Post a Comment