Wednesday, December 22, 2010

पंचायत निर्वाचन: सभी पदों पर सीधे चुनाव की मांग

फारबिसगंज(अररिया) : आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में विभिन्न मुद्दों को लेकर जिला जदयू प्रवक्ता पवन मिश्रा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सभी पदों पर सीधे तौर पर तथा पार्टी स्तर पर चुनाव कराने की मांग की है। सीएम नीतीश कुमार को लिखे पत्र में जदयू के युवा नेता श्री मिश्रा ने कहा है कि भ्रष्टाचार उन्मूलन सहित चुनाव के बाद धन के खेल विकास कार्यो में अनदेखी की जाती रही है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के एकल पद खासकर नगर परिषद, नगर पंचायत, जिला परिषद अध्यक्ष तथा प्रखंड प्रमुख के चुनाव तथा निर्वाचित जनप्रतिनिधियों द्वारा भारी मात्रा में पैसे के लेन-देन की शिकायतें रही है। भविष्य में अविश्वास प्रस्ताव की चाह में यह दोहन भी किया जाता है। जिससे पदासीन संबंधित जनप्रतिनधियों का ध्यान विकास कार्यो पर कम तथा अपने बोर्ड की संख्या बल को स्थिर रखने पर टिकी रहती है। इसके साथ ही सी.सी का भी खेल होता रहता है। श्री मिश्रा ने जनता की भलाई तथा विकास कार्य को गति देने के लिए पार्टी आधारित चुनाव कराने की मांग की है।

0 comments:

Post a Comment