जोकीहाट(अररिया) : जोकीहाट रेफरल अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य प्रबंधक मो. ओबेस अहमद की अध्यक्षता में आशा दिवस आयोजित की गयी। इस दौरान आशा बहनों की कार्य कलापों की समीक्षा की गयी। श्री अहमद ने आशा कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि परिवार नियोजन में गति, सभी योजनाओं को सुचारू रूप से चलाने तथा 28 दिसंबर से विटामिन ए कार्यक्रम को लेकर आंगनवाड़ी सेविकाओं के साथ कार्यक्रम को संपन्न कराने में सेविकाओं का साथ देने का निर्देश दिया। मौके पर बीसीएम शिवनंदन चौधरी ने बताया कि अगले नये वर्ष से महीने में चार चरण में आशा दिवस कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इधर आशा कर्मियों ने अपनी मांग को रखते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक से कहा कि 2008-09 के जन्म प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने की अविलंब मांग की। मौके पर डाटा आपरेटर गोपाल कुमार समेत दर्जनों आशा कर्मी उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment