Wednesday, December 22, 2010

फारबिसगंज में सीडीपीओ कार्यालय रामभरोसे

फारबिसगंज(अररिया) : प्रखंड में आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्थिति दयनीय तो है ही, सीडीपीओ कार्यालय की हालत इन दिनों ठीक नहीं चल रहा है। फारबिसगंज प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सीडीपीओ कार्यालय भगवान भरोसे चल रहा है। कार्यालय तो खुला रहता है लेकिन अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक नदारत रहते हैं। इस बीच किसी काम से दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों से सीडीपीओ कार्यालय पहुंचने वाले लोग घंटों इंतजार कर खाली हाथ लौट जाते हैं। यह स्थिति मंगलवार को देखने को मिला जब करीब बारह बजे सीडीपीओ कार्यालय तो खुला लेकिन अधिकारी से लेक कर्मचारी तक कोई मौजूद नहीं थे। जबकि कई लोग दूर दराज से अपने काम को लेकर पहुंचे हुए थे। वहीं मौजूद सैफगंज से पहुंचे एक ग्रामीण ने कहा कि यह दूसरा दिन है जब उन्हें कार्यालय में किसी से मुलाकात नहीं हो सकी है। वे वापस लौट गये हैं। इधर फारबिसगंज सीडीपीओ ए बरवां ने दूरभाष पर बताया कि कर्मचारी ट्रेजरी आफिस गये हैं। जबकि वे खुद क्षेत्र भ्रमण पर थे। लोगों को हो रही समस्या के सवाल पर सीडीपीओ ने बात करने से इंकार कर दिया। कर्मचारी या अधिकारी के नहीं रहने पर कार्यालय में कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है। न ही कार्यालय पहुंचने वाले लोगों की समस्याओं से अधिकारी को काई सरोकार है। आंगनबाड़ी केन्द्रों से सेविका अथवा सहायिका सहित बच्चों के गायब रहने की शिकायत की कड़ी में अब सीडीपीओ कार्यालय भी जुट गया है। आखिर जमीन कैसे पकड़ेगा बाल विकास की यह परियोजना।

0 comments:

Post a Comment