Saturday, December 25, 2010

एलआईसी: मंडल प्रबंधक की उपस्थिति में हुई बैठक

अररिया : विभिन्न मुद्दों को ले एलआईसी शाखा कार्यालय अररिया में शुक्रवार को एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में भारतीय जीवन बीमा निगम भागलपुर के वरीय मंडल प्रबंधक प्रफुल्ल जयपुरिया एवं प्रबंधक विक्रय एम.एस. खान मौजूद थे।
बैठक में बीमाधारकों की सुविधा, सेवा एवं कार्य निष्पादन आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी। मौके पर क्लब अध्यक्ष गणेश अग्रवाल ने नव व्यवसाय के रूप में एक लाख रूपये प्रीमियम राशि अधिकारियों को सौंपी। तत्पश्चात एक स्थानीय होटल के सभागार में अभिकत्र्ताओं के साथ बैठक आयोजित कर नव व्यवसाय केअलावा प्रति‌र्स्पधा के इस दौर में एलआईसी की दक्षता साबित किये जाने को ले विचार-विमर्श किया गया।
इस अवसर पर एम.डी.आर.टी अभिकत्र्ता अवधेश बिहारी एवं आर.पी अग्रवाल को साल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मौके पर एमओ ए.के. यादव, सहायक शाखा प्रबंधक जय प्रकाश, एएओ एन. मल्लिक व राकेश कुमार, सीएलआई अंजनी कुमार, चंद्र प्रकाश सिंह आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment