फारबिसगंज(अररिया) : नगर परिषद की आम बैठक मंगलवार को मुख्य पार्षद वीणा देवी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा तथा तीन को छोड़कर शेष सभी वार्ड पार्षद उपस्थित थे। बैठक में पिछले बैठक में लिये गये कई प्रस्तावों की संपुष्टि को लेकर पार्षदों के बीच कई बार नोक झोंक की स्थिति उत्पन्न हुई। खासकर वार्ड के सड़कों के बनने के उपरांत पहले से लगी हुई ईटों के लेखा जोखा का मामला प्रस्तावित बस स्टैंड में मिट्टी भराई का मामला, मेला परिसर में नप की जमीन के अतिक्रमणकारियों पर मामला दर्ज करने का मुद्दा, सिर्फ विशेष वार्डो में ही कथित रूप से साफ सफाई का मामला, नप कर्मी चंद्र कुमार चंदन पर कार्रवाई का मुद्दा आदि को लेकर कई पार्षदों ने मुख्य पार्षद एवं कार्यपालक पदाधिकारी से जवाब तलब किया। नाराज पार्षदों ने सीधे तौर पर आरोप लगाते हुए कहा कि बोर्ड विकास के प्रति उदासीन रवैया अपना रही प्रतीत होती है। वार्ड संख्या 19 के पार्षद श्रीराम सिंह ने कहा कि जहां वार्ड संख्या 20 में करोड़ों की लागत से योजनाएं स्वीकृत हुई है और काम हुआ है। वहीं उनके वार्ड में हजार रूपये की योजना भी नहीं दी गयी है। जो कि मुख्य पार्षद के गरिमा के विरूद्ध है। इसी तरह शाद अहमद, मूलचंद गोलछा, सुनीता जैन, रजनी सिंह, अशोक फुलसरिया ने भी बोर्ड पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कई सवाल उठाये।
इस दौरान वार्ड संख्या चार के पार्षद मूलचंद गोलछा ने बस स्टैंड रोड वसूली का मामला उठाते हुए कहा कि इसमें संवेदक पर नप की लाखों के बकाया के बावजूद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया जाना, जबकि होल्डिंग टैक्स की महज कुछ हजार की राशि नहीं जमा करने वालों के विरूद्ध बॉडी वारंट जारी करने का प्रस्ताव लाना अनुचित होगा। इस मुद्दे को लेकर उनमें एवं मुख्य पार्षद के बीच बहस छिड़ गयी। बाद में कार्यपालक पदाधिकारी श्री सिन्हा, उप मुख्य पार्षद राजकुमार अग्रवाल, अनिल कुमार सिन्हा ने दोनों को शांत कराया। तब जाकर बैठक की कार्रवाई आगे बढ़ी।
0 comments:
Post a Comment