Wednesday, December 22, 2010
सीताधार में मिट्टी भराई के विरोध में घंटों सड़क जाम
फारबिसगंज (अररिया) : शहर के उत्तरी छोर के समीप विश्वकर्मा मंदिर के पीछे स्थिति सीताधार वाले भू-खंड पर मिट्टी भरने के काम के विरोध में मटियारी पंचायत के ग्रामीणों ने मंगलवार को फारबिसगंज-जोगबनी मुख्य मार्ग को घंटो जाम कर यातायात ठप्प कर दिया। सीताधार में मिट्टी भरे जाने से बरसात व बाढ़ के समय जल निकासी नही हो सकने से ग्रामीण क्षेत्र के जलप्लावित होने की आशंका को लेकर ग्रामीण आक्रोशित थे। हालांकि मिट्टी भरे जाने वाला सीताधार का बड़ा भू-भाग निजी बताया जाता है। ग्रामीणों ने सुबह से घंटों सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान नेपाल को जोड़ने वाली इन अंतरराष्ट्रीय मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। बाद में फारबिसगंज बीडीओ के जाम स्थल पहुंचने पर उचित आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए। इसके बाद करीब एक बजे दोपहर यातायात को बहाल किया जा सका। बाद में ग्रामीण एसडीओ कार्यालय गये जहां एसडीओ जीडी सिंह ने मिलकर मिट्टी भरने के काम को रोकने की मांग की जिस एसडीओ ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इधर एसडीओ जीडी सिंह ने कहा कि सीताधार में मिट्टी भरने के काम को रुकवाकर सीओ को जांच का आदेश दिया गया है जांच के बाद न्यायोचित कार्रवाई होगी। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों में मटियारी पैक्स अध्यक्ष काफिल अहमद, पूर्व मुखिया सह मुखिया पुत्र प्रदीप देव, कामेश्वर मंडल, शंकर ठाकुर, मुकेश कुमार सिंह, चन्द्रमोहन राम, सदरी राम, हरेन्द्र ठाकुर, मुकेश कुमार सिंह, चन्द्रमोहन राम, सदरी राम, हरेन्द्र ठाकुर, मो. हरीश, मांगन राम, शंकर राम, श्याम राय, गयानंद ठाकुर, मनोज साह, आलोक गुप्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment