रानीगंज(अररिया) : जबरन शारीरिक संबंध बनाने का विरोध करने पर एक बहनोई ने अपनी ही नाबालिग साली की हत्या कर दी। यह घटना रानीगंज थानान्तर्गत परमानंदपुर पंचायत के वार्ड नंबर 2 स्कूल टोला की है। इस मामले में आरोपी बहनोई उपेंद्र ऋषिदेव को नामजद किया गया है।
जानकारी के मुताबिक परमानंदपुर की राजमनी देवी, पति संतोष ऋषिदेव अपनी ननद अरूण कुमारी (16) के साथ जलावन चुन रही थी। इसी बीच उसकी बड़ी ननद का पति उपेंद्र ऋषिदेव आया और अरूणा से दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। विरोध करने पर उसने दबिया से अरूणा के माथे पर दो बार वार किया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई। इस दौरान जब अपनी ननद के बचाव के लिए राजमनी देवी आई तो उस पर भी उपेंद्र ऋषिदेव वार करने के लिए लपका। बाद में हल्ला होने पर अन्य ग्रामीणों की मदद से गंभीर रूप से जख्मी अरूणा को अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
विदित हो कि अरूणा के पिता बासो ऋषिदेव और घटना की सूचक राजमनी देवी के पति संतोष ऋषिदेव, जो अरूणा के भाई हैं दोनों पंजाब में हैं।
0 comments:
Post a Comment