Monday, May 7, 2012

घर का ताला तोड़ आठ लाख की चोरी


फारबिसगंज(अररिया) : शहर के प्रोफेसर कालोनी वार्ड संख्या 25 स्थित प्रो. टीके मिश्रा के घर का ताला तोड़कर चोरों ने रविवार की रात लाखों रूपये मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली। इस घटना में करीब आठ लाख रूपये के जेवरात, कपड़ा तथा नकदी की चोरी की बात बतायी जा रही है। घटना की रात घर में कोई नहीं थे। परिवार के सभी सदस्य बाहर गये हुए हैं।
प्रोफेसर के आवास पर रहने वाले एक छात्र द्वारा चोरी की सूचना मिलने पर फारबिसगंज थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। प्रो. टीके मिश्रा फारबिसगंज कालेज के पूर्व प्राध्यापक हैं तथा परिवार के सदस्य दिल्ली गए हुए हैं।
प्रो. मिश्रा के घर पर छातापुर चुन्नी गांव का इंटरमीडिएट छात्र कन्हैया कुमार झा रहता है जो घर की देखभाल भी करता है। रविवार को कन्हैया परीक्षा देने के लिए बेगुसराय गया हुआ था। सोमवार को घर पहुंचने पर उसे चोरी की जानकारी मिली। जिसके बाद उसने स्थानीय थाना को घटना की सूचना दी। कन्हैया ने प्रो. मिश्रा से मोबाइल पर घटना संबंधी बातचीत के दौरान कहा कि करीब आठ लाख रूपये की संपत्ति चोरी होने का अनुमान है।
इधर बंगाली टोला, दस आना, कचहरी, प्रोफेसर कालोनी में पिछले कुछ दिनों की रात से चोरों की चहल कदमी देखी जा रही है। लोगों के जग जाने के कारण चोर भाग जा रहे हैं। पुलिस गश्ती समुचित तरीके से नहीं होने के कारण चोरों की सक्रियता इन दिनों बढ़ गयी है।

0 comments:

Post a Comment