कुर्साकांटा : कुर्साकांटा प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र मधुबनी के पास भारत-नेपाल सीमा के पीलर नंबर 169/56 के निकट 24वीं बटालियन बथनाहा के लैलोखर वीओपी कैंप के सहायक सेनानायक अजय यादव गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की रात भारत से नेपाल ले जा रहे तस्करी का कपड़ा जब्त किया। जिसका अनुमानित 12 हजार बताया। जब्त कपड़े को फारबिसगंज के कस्टम विभाग को सौंप दिया है।
0 comments:
Post a Comment