Monday, May 21, 2012

मजबूत इच्छा शक्ति ने शानू को बनाया आइआइटियन


रेणुग्राम (अररिया) : इरादे नेक हों तो सफलता अपने आप कदम चुमती है। मजबूत इच्छा शक्ति व मेहनत की बदौलत खबासपुर जैसे अति पिछड़े गांव के एक शिक्षक श्यामलाल भगत के पुत्र कुमार शानु ने आईआईटी की परीक्षा में सफलता हासिल कर गांव ही नही जिले का भी नाम रोशन किया है।
आईआईटी के दूसरे प्रयास में सफलता हासिल करने वाले कुमार शानू ने दसवीं की पढ़ाई नवोदय विद्यालय अररिया से 94.6 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीण की थी तथा बारहवीं की बोर्ड परीक्षा मिथिला पब्लिक स्कूल फारबिसगंज से 87 प्रतिशत अंक के साथ पास की थी। इसके बाद वे राजस्थान के कोटा स्थित बंसल इंस्टीच्यूट में कोचिंग के लिए चले गये जहां उन्होंने आईआईटी की तैयारी की। शानू को ओबीसी रैंक 1148 है जबकि सामान्य में 7238 वां स्थान हासिल किया है। अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं परिजनों को देते हुए शानू ने बताया कि उनकी आगे की इच्छा आईएएस बनना है। उनकी इस सफलता पर उनके चाचा भगवान लाल भगत, पंचायत के मुखिया कुमार झा, अमर नाथ झा, सीताराम सिंह, वासुकी मिश्रा ने उन्हें बधाई दी है।

0 comments:

Post a Comment