Monday, May 21, 2012

स्थापना दिवस पर कार्यक्रम


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज स्थित सरयू मिश्र संगीत महाविद्यालय के स्थापना दिवस को लेकर रविवार को थाना नाका क्षेत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं इस मौके पर महाविद्यालय को नये भवन में भी स्थानांतरित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्णिया के प्रसिद्ध सर्जन डा. दमन राय, विशिष्ट अतिथि के रूप में एसबी नाथन, प्रो. कमला प्रसाद बेखबर, डा. मोती लाल शर्मा, डा. एनएल दास, भोले शंकर झा आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के अध्यक्ष शंभू नाथ मिश्रा ने किया। इस मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्या संगीता कुमारी, शिक्षक रूपेश कुमार झा आदि ने अपना भरपूर योगदान दिया। यह जानकारी सचिव इंदिरा मिश्रा ने दी है।

0 comments:

Post a Comment