Monday, May 21, 2012

रामघाट के वरीय प्रेरक के चयन में अनियमितता

नरपतगंज (अररिया) : प्रखंड के रामघाट पंचायत के लोक शिक्षा समिति के वरीय प्रेरक के चयन में अनियमितता बरतने का आरोप प्रेरक अनिता देवी प्रखंड केआरपी पर लगाते हुए सचिव साक्षर भारत अररिया को लिखित सूचना देते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है। अनिता देवी ने बताया उनका अंक 83.71 है जन्म तिथि 25.10.1986 है। जबकि अर्चना कुमारी का अंक 48.14 प्रतिशत है 15.2.1988 है। लेकिन प्रखंड के आरपी अर्चना को वरीय प्रेरक बनाकर उनके खाते में राशि भेज रहे हैं। इस संबंध में प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक बिंदेश्वरी यादव का कहना है कि लिपकीय भूल के कारण अर्चना कुमारी को वरीय प्रेरक के लिए अधिकृत किया गया था। वरीय प्रेरक में परिवर्तन नियमाकुल अपेक्षित है इस संबंध में उनके द्वारा जिला मुख्य कार्यक्रम समन्वयक, लोक शिक्षक समिति अररिया वासुकीनाथ झा को 19 मार्च 201 ज्ञापंक एसबी-11 द्वारा सूचित किया जा चुका है। उनका अभी तक निर्णय नहीं आया है।

0 comments:

Post a Comment