जोकीहाट (अररिया) : लंबे अरसे के बाद शनिवार को जोकीहाट पंचायत समिति की बैठक में कई मुद्दों को लेकर सरगर्मी छायी रही। बीडीओ मो. सिकंदर के निर्देश के बावजूद कई महिला जनप्रतिनिधियों के पति व रिश्तेदार बैठक में डटे रहे। इस मुद्दे को लेकर विधायक सरफराज आलम एवं सिसौना की मुखिया पति कौसर जिया के बीच तू-तू, मैं-मैं भी हो गयी। हालांकि बीडीओ ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। इसके बाद कौसर जिया सहित अन्य महिला जनप्रतिनिधि के पति व रिश्तेदार सभाभवन से बाहर चले गये। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विधायक सरफराज आलम ने कहा महिलाओं के अधिकार में हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। कहा कि प्रखंड व गांव के विकास के लिए जनप्रतिनिधियों के बीच तालमेल आवश्यक है। पंचायत समिति की बैठक में आंगनबाड़ी स्कूलों में विधि-व्यवस्था की गड़बड़ी, केसीसी ऋण में बैंकों की मनमानी, दाखिल-खारिज में नजराना लिए जाने, जविप्र में गड़बड़ी, बिजली, मनरेगा का मुद्दा छाया रहा। बैठक से अनुपस्थित रहने पर रेफरल प्रभारी, थानाध्यक्ष, सीडीपीओ एवं कई बैंक प्रबंधकों के विरुद्ध सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मुमताज बेगम, संचालन बीडीओ मो. सिकंदर ने किया। बैठक में उप प्रमुख तारिक अनवर, सीओ अबुल हुसैन, एमओ हारुण रशीद, बीएओ राजेन्द्र साह, जेई ललन सिंह, मनरेगा के निरंजन पांडेय, बीओबी बैंक तारण शाखा प्रबंधक सुमन कुमार, यूबीजीबी जीरोमाइल के सिद्धार्थ प्रसाद, औवेश अहमद, श्यामानंद ठाकुर, सुरेन्द्र नाथ झा, रणवीर पासवान सहित कई मुखिया व पंसस मौजूद थे।
Monday, May 21, 2012
महिलाओं के अधिकार में हस्तक्षेप बर्दास्त नही: सरफराज
जोकीहाट (अररिया) : लंबे अरसे के बाद शनिवार को जोकीहाट पंचायत समिति की बैठक में कई मुद्दों को लेकर सरगर्मी छायी रही। बीडीओ मो. सिकंदर के निर्देश के बावजूद कई महिला जनप्रतिनिधियों के पति व रिश्तेदार बैठक में डटे रहे। इस मुद्दे को लेकर विधायक सरफराज आलम एवं सिसौना की मुखिया पति कौसर जिया के बीच तू-तू, मैं-मैं भी हो गयी। हालांकि बीडीओ ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। इसके बाद कौसर जिया सहित अन्य महिला जनप्रतिनिधि के पति व रिश्तेदार सभाभवन से बाहर चले गये। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विधायक सरफराज आलम ने कहा महिलाओं के अधिकार में हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। कहा कि प्रखंड व गांव के विकास के लिए जनप्रतिनिधियों के बीच तालमेल आवश्यक है। पंचायत समिति की बैठक में आंगनबाड़ी स्कूलों में विधि-व्यवस्था की गड़बड़ी, केसीसी ऋण में बैंकों की मनमानी, दाखिल-खारिज में नजराना लिए जाने, जविप्र में गड़बड़ी, बिजली, मनरेगा का मुद्दा छाया रहा। बैठक से अनुपस्थित रहने पर रेफरल प्रभारी, थानाध्यक्ष, सीडीपीओ एवं कई बैंक प्रबंधकों के विरुद्ध सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मुमताज बेगम, संचालन बीडीओ मो. सिकंदर ने किया। बैठक में उप प्रमुख तारिक अनवर, सीओ अबुल हुसैन, एमओ हारुण रशीद, बीएओ राजेन्द्र साह, जेई ललन सिंह, मनरेगा के निरंजन पांडेय, बीओबी बैंक तारण शाखा प्रबंधक सुमन कुमार, यूबीजीबी जीरोमाइल के सिद्धार्थ प्रसाद, औवेश अहमद, श्यामानंद ठाकुर, सुरेन्द्र नाथ झा, रणवीर पासवान सहित कई मुखिया व पंसस मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment