फारबिसगंज (अररिया) : बथनाहा स्थित एसएसबी 24वीं बटालियन में जवानों की असामान्य तथा हत्या की घटनाओं से जुड़े मामलों को लेकर पूर्णिया डीआईजी बच्चू सिंह मीना ने कहा कि इन मामलों में पुलिस की जांच चल रही है। उन्होंने ऐसी घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। डीआईजी ने कहा कि एसएसबी जवानों की समस्याओं के समाधान के लिए काउंसिलिंग की जरूरत है साथ हीं जवानों को योगा और ध्यान भी कराया जाना चाहिए। हालांकि उन्होंने कहा कि यह एसएसबी का मामला और उन्हीं के वरीय अधिकारी इस दिशा में कोई ठोस कदम उठा सकते है। डीआईजी श्री मीणा ने एसएसबी कैंप लगातार आ रहे इस प्रकार के मामले और जवानों की मौत पर चिंता व्यक्त की।
0 comments:
Post a Comment