अररिया : एक साथ एक ही समय में दो शिक्षण संस्थानों में कार्य करने का दंश आखिरकार पीपुल्स कालेज के प्राचार्य तथा प्रावि भूना के सहायक शिक्षक मो. महफुजुर्रहमान को झेलना पड़ा। श्री रहमान को जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना राजीव रंजन प्रसाद ने निलंबित कर दिया है। डीईओ श्री प्रसाद ने श्री रहमान पर विद्यालय से बिना सूचना प्राय: गायब रहने, अनुपस्थित अवधि का हाजिरी प्रभाव दिखाकर बनाने, तथा प्रावि में सहायक शिक्षक व पीपुल्स कालेज में प्राचार्य बनकर कार्य करने का आरोप लगाया गया है। साथ ही निलंबन अवधि में श्री रहमान का मुख्यालय नरपतगंज बीईओ कार्यालय में स्थिर किया गया है। श्री रहमान 34540 प्रशिक्षित शिक्षकों की बहाली में बहाल हुए तथा उनकी पोस्टिंग जोकीहाट के भुना में हुई। इसके बावजूद श्री रहमान मैट्रिक, इंटर की परीखा मं पीपुल्स कालेज में प्राचार्य सह केन्द्राधीक्षक के प्रभार में रहे। सूत्रों की माने तो जब श्री रहमान को कार्रवाई का डर सताने लगा तो मौलवी व फोकानियां की परीक्षा में डीईओ के आंख में धूल झोंककर वीक्षक के रूप में अपनी प्रतिनियुक्ति पीपुल्स कालेज में ही कराकर परीक्षा के दौरान वसूली अभियान चलाया परंतु पाप का घड़ा अधिक दिन तक नही टिकता है। इधर श्री रहमान ने अपना व अपनी मां की अस्वस्थता का हवाला देते हुए मुख्यालय नरपतगंज से हटाकर अररिया में करने की मांग डीईओ से की है। वहीं डीईओ ने बताया कि श्री रहमान पर आरोप पत्र गठित किया जा रहा है।
0 comments:
Post a Comment