Wednesday, May 23, 2012

डीपीसी की बैठक में 27.18 करोड़ की योजनाएं पारित



अररिया : स्थानीय जिला परिषद कार्यालय सभागार में मंगलवार को जिला योजना समिति की विशेष बैठक आहूत की गयी। इसकी अध्यक्षता अध्यक्ष जिला परिषद सह जिला योजना समिति शगुफ्ता अजीम ने की। सरकार द्वारा निर्धारित डेडलाइन के आलोक में इस बैठक में बीआरजीएफ मद में प्राप्त 18 करोड़ की राशि का डेढ़ गुणा 27 करोड़ 18 लाख की योजनाओं को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। हालांकि कुछ प्रखंड व निकाय से योजनाओं की सूची अप्राप्त थी। बैठक में समिति की अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम ने कहा कि बीआरजीएफ तथा एमएसडीपी मद से वर्षो से जिले में योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जा रहा है। परंतु योजनाओं का पर्यवेक्षण जिला स्तर व प्रखंड स्तर पर नही होता है। इस कारण काफी गड़बड़ियां हो रही है। श्रीमती अजीम ने जिले के सभी बीडीओ को बीआरजीएफ व एमएसडीपी मद से अब तक संचालित, क्रियान्वित तथा स्वीकृत योजनाओं की सूची एक पक्ष के भीतर डीडीसी के माध्यम से सदन में उपलब्ध कराने का सख्त निर्देश हो रहा है। श्रीमती अजीम ने सदस्यों के सवालों का समर्थन करते हुए कहा कि जिले में योजनाओं के संचालन में सरकारी गाइडलाईन की धज्जियां उड़ाई जा रही है। वहीं मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी प्रभात कुमार महथा ने कहा कि जिस प्रखंड व निकाय से योजनाओं की सूची अनुपलब्ध है वहां से तीन दिन के भीतर बीआरजीएफ मापदंड के अनुरूप कर्णांकित राशि का डेढ़ गुणा की योजना समर्पित करें। इसके अतिरिक्त बैठक में अन्य कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। मौके पर जिप के अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जफर रकीब, जिप उपाध्यक्ष मो. उस्मान, जिला योजना पदाधिकारी अमरदीप तिवारी के अलावा प्रमुख अशोक विश्वास, दिव्य प्रकाश यादवेंदु, सदानंद यादव, नीलम देवी, जिप सदस्य प्रिंस विक्टर, प्रयाग पासवान, रेखा देवी, कलानंद विराजी, सुशीला देवी सहित कई सदस्य व बीडीओ मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment