Wednesday, May 23, 2012

मुखिया के गायब रहने से विकास कार्य बाधित


नरपतगंज (अररिया), : प्रखंड के दरगाहीगंज पंचायत के मुखिया रविलाल ऋषिदेव के पंचायत से फरार रहने के कारण पंचायत के विकास कार्य सहित एवं योजना का कार्य बाधित हो रहा है।
बता दें कि दरगाहीगंज पंचायत में मनरेगा योजना के राशि गबन के मामले में मुखिया सहित पंचायत सेवक पोस्टमास्टर एवं पीओ पर नरपतगंज थाना में कांड संख्या 42/12 का मामला दर्ज है। जिस कारण मुखिया सहित सभी पंचायत से चार महीनों से फरार हैं। मुखिया रविलाल ऋषिदेव के फरार होने के कारण पंचायत का विकास कार्य पूर्ण रूपेण बाधित है। वहीं पंचायत के लोग वृद्धा पेंशन, इंदिरा आवास, मनरेगा योजना आदि अन्य सरकारी योजनाओं से वंचित रह रहे है। पंचायत के विकास को लेकर उपमुखिया भूपेन्द्र यादव ने बताया कि एक माह पूर्व ही जिला पदाधिकारी को रिपोर्ट भेजा गया है। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी जागो दास ने बताया कि जिला से रिपोर्ट आने पर पदभार दिया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment