Monday, May 21, 2012

बाछा चोरी, प्राथमिकी


रेणुग्राम: फारबिसगंज प्रखंड के सिमराहा थाना क्षेत्र के बेलई पोठिया निवासी सुगंधा देवी पति सित्यानंद मंडल ने बाछा चोरी किए जाने के मामले को लेकर अपने ही गांव के जलाम मियां के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी है।
प्राथमिकी
रेणुग्राम: सिमराहा थाना क्षेत्र के बेलई निवासी मो. समीम ने मारपीट के मामले को लेकर स्थानीय थाना में गांव के ही धनपत मंडल सहित ग्यारह लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है।
मेडिकल जांच
कुसियारगांव: सिमराहा थाना क्षेत्र के मदारगंज में एक दुष्कर्म के मामला को लेकर पुलिस द्वारा सोमवार को मो. शमरूल की पुत्री ताराना खातुन (काल्पनिक नाम) को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया गया।

0 comments:

Post a Comment