जोगबनी (अररिया) : एसएसबी व ग्रामीणों की समन्वयक बैठक एसएसबी सेनानायक एकेसी सिंह के नेतृत्व में जोगबनी थाना के टप्पू टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को आयोजित की गयी। जिसमें सीमाक्षेत्र में एसएसबी की मौजूदगी पर प्रकाश डाला गया।
बैठक में बोलते हुए सेनानायक श्री सिंह ने कहा कि एसएसबी सीमा की रक्षा के साथ सीमा क्षेत्र में बसने वाले ग्रामीणों से बंधुत्व की भावना से काम करता है। दोनों मिलकर देश के राष्ट्रविरोधी तत्वों से लड़ सकते हैं। इसके लिए एसएसबी ग्रामीणों से मिल उसके अंदर सुरक्षा का विश्वास पैदा करता है तथा उनकी मूलभूत समस्या को गृह मंत्रालय तक पहुंचा उसके निदान का प्रयास करता है। क्योंकि जब तक सीमा वासियों का सहयोग हमें प्राप्त नही होगा तब तक हम सीमा क्षेत्र से राष्ट्रविरोधी तत्वों को दूर रखने में पूर्ण कामयाब नही होंगे। तत्पश्चात ग्रामीणों ने बिजली, सड़क और स्वास्थ्य जैसे मुलभूत समस्याओं को उनके समक्ष रखा जिसे सेनानायक ने अति शीघ्र निदान होने का आश्वासन दिया। कहा कि तत्काल एसएसबी के चिकित्सक टीम बीच-बीच में स्वास्थ्य संबंधी कार्य देखेंगे तथा दवाई भी दी जायेगी। इस मौके पर कुशमाहा बीओपी के सहायक सेनानायक शशि शेखर सिंह के अलावे सहायक सेनानायक रंजीत दास, एमसी पंडित, सुरेश कुमार, बीडीओ किशोर दास, एचआई जया शर्मा, मुखिया पति मो. रियाज, समिति सदस्य भरूल उद्यीन, जवरन, सुनील कुमार, अमोल विश्वास, अर्चना कुमारी व शीतल खोया सहित ग्रामीण मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment