फारबिसगंज(अररिया) : ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के बीच शैक्षिक गतिविधि एवं जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से शिक्षक चेतना मंच फारबिसगंज के तत्वावधान में कौन बनेगा सौ पति क्विज प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को किया गया। स्थानीय सहबाजपुर पंचायत के छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष मो. सिराजुद्दीन ने की। प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
तीन चक्र में आयोजित इस प्रतियोगिता के अंतिम चरण में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सहबाजपुर मध्य विद्यालय की पंचम कक्षा की छात्रा सीता कुमारी को एक सौ रूपये एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। क्विज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर अंशु भारती, वर्षा कुमारी, अनुपमा भारती, ऋचा कुमारी, शबनम कुमारी, स्नेहा कुमारी, वैशाली कुमारी, रूपा कुमारी, शिवानी कुमारी, राहुल कुमार, अभिषेक कुमार, सुमन, ओंकार भार्गव, पारस कुमार, रूपेश और ललित कुमार को भी पुरस्कृत किया गया। क्विज मास्टर की भूमिका ललित नारायण देव, सुबोध कुमार सिंह व हर्ष नारायण दास ने की।
मौके पर मंच के विज्ञान विश्वास, अमित कुमार, दुर्गानंद साह, अनुज दास, नीरज कुमार, रामकुमार सिंह सहित सच्चिदानंद मिश्र, गंगा प्रसाद सिंह, देवनारायण झा, संजीव कुमार झा, चंद्रभूषण सिंह, रामचंद्र झा आदि उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment