Monday, May 21, 2012

मंटू के अररिया स्थित दो आवासों पर छापा, दस्तावेज जब्त

अररिया : केसीसी ऋण, प्रधानमंत्री ग्रामीण रोजगार योजना, इंदिरा आवास की राशि में फर्जीवाड़ा के आरोपी बेलगच्छी निवासी मंटू भगत की पलासी में गिरफ्तारी के बाद अररिया स्थित उनके दो आवास पर छापा मारकर कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त की गयी है। छापेमारी के बाद एसपी शिवदीप लांडे ने बताया कि जब्त दस्तावेज गरीबों के हकमारी करने की कहानी दुहरा सकती है। फिलहाल दस्तावेज को खंगालने की प्रक्रिया देर शाम तक शुरू नही हो पायी है। एसपी श्री लांडे ने बताया कि मंटू भगत ने फर्जीवाड़ा के खेल में कई पुराने एवं शातिर खिलाड़ियों के नाम का खुलासा किया है। पुलिस ऐसे लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी। उन्होंने बताया कि फर्जी दस्तावेज के आधार पर फर्जीवाड़ा करने में एक बड़ा रैकेट सक्रिय है। इसका खुलासा चार माह पूर्व फर्जी दस्तावेज बनाने में महारथ हासिल करने वाले मुंशी साहेब लाल की गिरफ्तारी के बाद हीं हो गयी थी। फर्जी लाभुकों को ऋण आवंटित करने के आरोप में पंद्रह दिन पूर्व ही पांच बैंक अधिकारी गिरफ्तार हो चुके हैं। वहीं फर्जी कागजात तैयार करा कर बैंकों से ऋण आवंटित कराने वाले आबिद नामक दलाल को पुलिस जेल भेज चुकी है। ज्ञात हो कि मंटू भगत के विरुद्ध पलासी थाने में अलग-अलग प्राथमिकी पूर्व से दर्ज है। थाना कांड संख्या 5/12 में गजानंद मंडल ने आरोप लगाया है कि पीएमआरवाई के तहत 2.75 लाख रुपये स्वीकृत हुई। बैंक से राशि की निकासी भी हुई। लेकिन वह राशि बैंक अधिकारी एवं मंटू भगत ने आपस में बंदर बांट कर लिया। इधर जब्त दस्तावेज के संबंध में कयास लगाया जा रहा है कि आरोपी के स्वयं सेवी संस्था की पोल खुल सकती है।

0 comments:

Post a Comment