बथनाहा (अररिया) : सोमवार की दोपहर एसएसबी के कमांडो दस्ता ने बथनाहा रेलवे स्टेशन पर जोगबनी से कटिहार जाने वाली तेज सवारी गाड़ी से छापेमारी के दरम्यान 166 किलोग्राम इलायची एवं 42 किलो चाइनिज सेब बरामद किया है। जब सामानों की कीमत करीब एक लाख रुपया आंका गया है। छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर किया गया। इलायची टायलेट के सिलिंग के अंदर 5-5 किग्रा के पैकेट में छुपाकर ले जाया जा रहा था। हाल के दिनों में यह ईलायची की सबसे बड़ी बरामदगी है।
सेनानायक एकेसी सिंह ने बताया कि इलायची नेपाल के पहाड़ी क्षेत्रों में भारी मात्रा में उपजायी जाती है। जिसे तस्कर तस्करी के माध्यम से भारत के विभिन्न शहरों में भेजकर भारी मुनाफा कमाते हैं। यह भारत में काफी महंगी बिकती है। एक किग्रा का करीब 600 रु. से अधिक लगता है। जबकि यह नेपाल में 300 से 400 रु. किग्रा में मिलता है।
0 comments:
Post a Comment