अररिया, : अररिया नगर परिषद वार्ड सं. 23 की नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद अनुराधा देवी ने सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को बधाई दी है। वार्ड पार्षद अनुराधा देवी ने एक बयान जारी कर कहा है कि नये बोर्ड गठन में सभी राजनीतिक दलों को एक मंच पर आकर भूमिका निभाना चाहिए। उन्होंने सभी बड़े या छोटे जनप्रतिनिधि को अच्छे बोर्ड गठन के लिए एकजुट होने तथा शहर को सजाने, संवारने का उद्देश्य रखने वाले व्यक्ति को मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद बनाने की वकालत की है।
0 comments:
Post a Comment