Wednesday, May 23, 2012

भोजपुरी म्यूजिक वीडियो की शूटिंग



रानीगंज (अररिया) : पिता से मिली संगीत की शिक्षा के बदौलत कुछ अच्छा कर सकूं तो मेरा सौभाग्य है। यह बात भोजपुरी वीडियो एलबम लोभी नजरिया के गायक सह सावंरिया फिल्म प्रालि के डायरेक्टर सुमन सांवरिया ने शनिवार की संध्या रानीगंज वृक्ष वाटिका प्रागंण में एलबम की शूटिंग के बाद कही। लोभी नजरिया मानवा ना माने.. सहित नौ गाने की शूटिंग इन दिनों रानीगंज स्थित 200 एकड़ में फैले वृक्ष वाटिका की हरी-भरी वादियों में चल रही है। यह पहला मौका है जब रानीगंज के वासी किसी फिल्म अथवा एलबम की शूटिंग का लुत्फ उठा रहे हैं। 150 से अधिक हिन्दी एवं भोजपूरी गानों की एलबम बना चुके सुमन सांवरिया ने नेपाल के प्रसिद्ध मैथिली गायक विरेन्द्र झा जो हिन्दी सिनेमा के पाश्‌र्र्वगायक उदित नारायण के भतीजा हैं, के संग बेवफा भ गेलऊ की चर्चित वीडियो एलबम बना चुके हैं, टीवी रियलिटी शो ड्रांस सम्राट भक्ति संगीत के वीडियो एलबम छत पिटवाई दीं हे मइया, आदी काफी चर्चित हैं। हिन्दी व भोजपुरी फिल्म के संबंध में सुमन सांवरिया बताते हैं कि शाहिद कपूर के साथ उनकी आने वाली फिल्म दिल तुझ से लगा एवं योगीजी के निर्देशन में बन रही भोजपुरी फिल्म तकदीर में वे काम कर रहे हैं। मूल रूप से सुपौल जिले के किशनपुर गांव के ताल्लुक रखने वाले इस कलाकार के संग महिला कलाकार लिजा एवं अंशिका राज बन रहे इस वीडियो एलबम के अभिनित हैं। अंशिकाराज जिन्होंने हिन्दी स्टंट फिल्म रेप टू मर्डर एवं भोजपूरी सिनेमा शिवगुरु की महिमा में बतौर सहायक अभिनेत्री के रूप में काम किया है। शूटिंग के सेट पर एडीटर शशिभूषण जी, कोर्डियोग्राफर संजीव कुमार, संजू सहित लगभग एक दर्जन विभिन्न कलाकार थे।

0 comments:

Post a Comment