नरपतगंज (अररिया) : बुधवार के रोज आदर्श मध्य विद्यालय में भवन निर्माण को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। बिहार शिक्षा परियोजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी की विद्यानंद ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न इस बैठक में भवन निर्माण में गड़बड़ी करने वाले आधा दर्जन विद्यालय प्रधानों पर कार्रवाई का निर्णय लिया गया।
डीपीओ श्री ठाकुर ने प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रखंड के कई विद्यालयों मं अभी तक शौचालय, रसोई घर, छत ढलाई नहीं हुई है ऐसे सभी विद्यालयों में काम को 20 जून तक हर हालत में कार्य पूरा कर लें। अन्यथा 20 जून के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। वहीं 25 मई को पून: सभी विद्यालय प्रधान को केशबुक, पासबुक, कार्यवाही पंजी की छाया प्रति के साथ बीआरसी में उपस्थित होने को कहा गया है। कार्रवाई का दिया आदेश: प्रखंड के प्रावि थलहा गढि़या, प्रावि बबुआन ऋषिदेव टोला, महेशपट्टी पूरब भाग, उमवि दरगाहीगंज, अचीतनगर मिरदौल, रिफ्यूजी पलासी के प्रधानाध्यापक पर डीपीओं ने बीईओ आमीचन्द राम से जांच कर अनुशासनात्मक व प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई का आदेश दिया। इस समीक्षात्मक बैठक में बीईओ आमीचन्द राम, बीआरपी अवधेश कुमार, अर्चना कुमारी, अनु. शिक्षक संघ के सचिव विद्यानंद पासवान, मो. एहसान, मदन यादव, सहित आदि प्रधान शिक्षक उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment