रानीगंज (अररिया), : प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन के प्रागंण में पंचायत समिति सदस्यों की विशेष बैठक सोमवार को आयोजित की गयी। बैठक में दो तिहाई से अधिक सदस्यों एवं कई विभागीय अधिकारियों की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बना रहा। प्रखंड प्रमुख नीलम देवी की अध्यक्षता में आयोजित इस विशेष बैठक में इंदिरा आवास, मनरेगा, बीआरजीएफ एवं 13वीं वित्त योजनाओं, महादलित परिवारों के बीच वितरण तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन की समीक्षा की गयी। बैठक में मुखिया संघ के अध्यक्ष दु:खमोचन यादव ने आरोप लगाया कि प्रखंड के प्राय: सभी आंगनबाड़ी केन्द्र मृत प्राय हैं। केन्द्रों पर बच्चों के आहार उनसे छीने जा रहे हैं। बच्चों के आहार एवं पोशाक की राशि से मैडम एवं साहबों के रूतबे बढ़ रहे हैं। जिला पार्षद सदस्य प्रिंस भिक्टर ने कहा कि यह ऐसा विभाग है जिस पर किसी पदाधिकारी का अंकुश नहीं है। पार्षद ने महादलितों के लिए जमीन खरीददारी में लूट एवं ठगी का आरोप लगाया। जिसे उपस्थित सीओ राम विलास झा ने नकारते हुए उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की। इंदिरा आवास के संबंध में प्रखंड बीडीओ ललन ऋषिदेव ने सदन को बताया कि बीते चालू वित्त वर्ष में 15 हजार 5 सौ 52 इंदिरा आवास लाभुकों को लाभ देने का लक्ष्य के आलोक में 5219 लोगों को लाभ दिया जा चुका है शेष लाभुकों को पंचायत में आयोजित आम सभा में राशि का पासबुक वितरित किया जायेगा। बैठक में अनुपस्थित मनरेगा पीओ, सीडीपीओ, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आदि से स्पष्टीकरण पूछने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से लिया गया। जबकि विभिन्न प्रतिनिधियों से योजनाएं ली गयी।
0 comments:
Post a Comment