Monday, May 21, 2012

ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर शिक्षकों ने दिया धरना


अररिया : ग्यारह सूत्री मांगों के समर्थन में सोमवार को बाल श्रमिक विशेष विद्यालयों के शिक्षकों ने जिला समहरणालय परिसर में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया। धरना पर बैठे सदस्यों ने बताया कि अप्रैल 2009 से अब तक शिक्षको को मानदेय का भुगतान नही किया गया है। इसके लिये जिला प्रशासन से कई बार अनुरोध भी किया गया है लेकिन अब तक कोई सुनवाई नही हुई। सदस्यों ने कहा कि विद्यालय कर्मचारियों का मानदेय का आवंटन तीन वर्ष पूर्व ही जिला को प्राप्त है। बावजूद शिक्षक मानदेय के लिये भटक रहे हैं।
बैठक में मुख्य रूप से मुस्ताक आलम पुनम, नंद कुमार पंजियार, पवन कुमार सिंह, धर्मनाथ मंडल, प्रमोद मंडल, नाजीश, भुमेश्वर दास, तहमीद अनवर, शमीम, अनिल कुमार यादव आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment