अररिया : रानीगंज प्रखंड प्रमुख नीलम देवी के साथ वहां के बीडीओ ललन ऋषि तथा प्रधान सहायक द्वारा किए गए कथित अमर्यादित व्यवहार मामले की जांच जिलास्तर की तीन सदस्यीय अधिकारियों की टीम करेगी। जांच टीम के सदस्यों के नाम पर मंगलवार को जिला योजना समिति की विशेष बैठक परं मुहर लगा दी गई। जिला परिषद अध्यक्ष ने जांच कमेटी के अपर समाहत्र्ता कपिलेश्वर विश्वास, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार महथा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी विधान चन्द्र यादव तथा एक विधायक को रखने का सुझाव दिया, जिसे बैठक में सर्व सम्मति से पारित किया गया। बीडीओ द्वारा प्रखंड प्रमुख के साथ कथित तौर पर किये गये दुर्व्यवहार मामले को लेकर मंगलवार को आहूत डीपीसी की बैठक में कई प्रखंड प्रमुख तथा जिला पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। सदन में महादलित समुदाय की प्रखंड प्रमुख नीलम देवी के साथ बीते दिनों हुये बदसलूकी का जिम्मेवार सदस्यों ने बीडीओ को ठहराया। हालांकि बैठक में काफी विलंब से पहुंचे बीडीओ ललन ऋषि ने अपने उपर लगे आरोपों को गलत बताया तथा कहा कि वे प्रमुख पद का पूरा सम्मान करते हैं। डीपीसी की बैठक में गठित जांच दल को हर हाल में चार जून से पहले जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।
0 comments:
Post a Comment