Wednesday, May 23, 2012

प्राइवेट कोचिंग संस्थान के संचालकों की बैठक


अररिया : बुधवार को स्थानीय हाईस्कूल सभागार में जिले में संचालित प्राइवेट कोचिंग संस्थानों के संचालकों की बैठक बुलायी गयी। जिसकी अध्यक्षता प्रभारी डीईओ सह माध्यमिक डीपीओ बसंत कुमार ने की। श्री कुमार ने बिहार कोचिंग संस्थान नियंत्रण एवं विनियमन अधिनियम 2010 के बारे में संपूर्ण जानकारी दी। डीपीओ श्री कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा बनाये गये एक्ट के अंतर्गत निर्धारित शर्तो के तहत प्राइवेट कोचिंग संस्थानों को हर हाल में निबंधन कराना होगा। उन्होंने कहा कि निबंधन के लिए 15 जून अंतिम तिथि है। इसके बाद बिना निबंधन के चलने वाले कोचिंग को हर हाल में बंद कर संचालक पर कार्रवाई की जायेगी। डीपीओ ने निबंधन के लिए आवेदन के साथ 5 हजार रूपये का ड्राफ्ट भी जमा करने को कहा है। श्री कुमार ने सभी बीईओ से लगातार निरीक्षण कर सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर बीईओ विजय कुमार सिंह, अनिरूद्ध प्रसाद मंडल, मंसूर आलम, चंदन प्रसाद, ग्यासुद्दीन अंसारी के अलावा दर्जनों कोचिंग संचालक मौजूद थे।
बड़े बडे़ संचालकों ने नहीं लिया भाग
अररिया: हाईस्कूल सभागार में शिक्षा विभाग द्वारा बुलायी गयी कोचिंग संचालकों की बैठक में जिले के कई बड़े बड़े कोचिंग चलाने वाले नहीं दिखे। जिस कोचिंग संस्थान में 10 से 25 छात्र छात्रा पढ़ रहे हैं, वे सभी बुधवार को बैठक में दिखे। जहां 100-120 छात्र पढ़ रहे हैं वैसे एक भी संचालक बैठक में भाग लेना मुनासिब नहीं समझा।

0 comments:

Post a Comment