रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड अंतर्गत सिमराहा थाना क्षेत्र के पोठिया निवासी सोनी देवी ने अपने पति, सास, ससुर एवं ननद पर दहेज के लिए मारपीट करने तथा प्रताड़ित किये जाने के मामले को लेकर स्थानीय थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवायी है। दर्ज शिकायत में पति राकेश यादव, सास प्रमिला देवी, ननद रानी कुमारी, ससुर महानंद यादव, सा. पोठिया को नामजद किया है। दिये गए आवेदन में बताया गया है कि वे चार वर्ष पूर्व राकेश के साथ प्रेम विवाह किया था तबसे अपने ससुराल में शांति पूर्वक जीवन बिताने लगी लेकिन विगत एक माह से ससुराल वालों द्वारा डेढ़ लाख रुपया तथा मोटर साइकिल की मांग करने लगे तथा मारपीट करने लगा जिससे मैं अपना मैके चली गई।
0 comments:
Post a Comment