फारबिसगंज (अररिया) : जिले में आदिवासियों से जुड़े भू-विवाद मामलों को लेकर पुलिस एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी। जिसके तहत इन मामलों की गहन समीक्षा कर आगे की विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी। इसमें अन्य संबंधित विभागों का भी सहयोग लिया जायेगा।
पूर्णिया डीआईजी बच्चू सिंह मीणा ने मंगलवार को फारबिसगंज एसडीपीओ कार्यालय में समीक्षा बैठक के बाद एक प्रेस वार्ता में ये बातें कही। डीआईजी श्री मीणा ने कहा कि अररिया जिला में आदिवासी से जुड़े एक दर्जन भू-विवाद के मामले हैं जिसकी गहन समीक्षा की जा रही है। आदिवासियों द्वारा तीर-धनुष के साथ बड़े भू-भाग पर जबरन कब्जा करने के मामले सामने आते रहे हैं। डीआईजी ने भू-विवाद से जुड़े इन मामलों में नक्सलियों की सहभागिता की संभावना से इंकार नही किया। हालांकि उन्होंने कहा कि सभी बिंदुओं पर गहन समीक्षा की जायेगी तथा ऐसी योजना अपनायी जायेगी कि भूमि विवाद के मामले नही हो। इस मौके पर अररिया एसपी शिवदीप लांडे भी मौजूद थे। सरकारी योजना तथा राशि गबन के घोटालों से संबंधित मामलों में दो माह के भीतर घोटालेबाजों पर सख्त कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। जिन घोटालेबाजों के खिलाफ साक्ष्य उपलब्ध है उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी। डकैती, लूट, हत्या जैसे जघन्य मामलों में खासकर फारबिसगंज थाना क्षेत्र के मामलों में जिसमें अपराधियों की शिनाख्त नही हो पाने के कारण अपराधी अबतक खुले घूम रहे हैं। इस तरह के मामलों में प्राथमिकता के साथ अपराधियों की शिनाख्त कर चार्जशीट दाखिल करने का निर्देश दिया गया है। जबकि काफी समय से लंबित मामलों का बोझ ढो रहे थानों को मामले के शीघ्र निष्पादन की हिदायत दी गयी है। पुराने मामलों में शीघ्र चार्जशीट दायर कराने के लिए एसडीपीओ को जिम्मेदारी सौंपी गई है। फर्जी दस्तावेज मामलों में भू-विवाद तथा अन्य मामलों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर आगे की कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर फारबिसगंज एसडीपीओ विकास कुमार, अररिया एसडीपीओ मो. कासिम तथा डीएसपी बदरे आलम भी मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment