Monday, May 21, 2012

वार्ड गठन को लेकर राजनीति गर्म

फारबिसगंज (अररिया) : नगर निकाय चुनाव परिणाम के बाद अब बोर्ड गठन को लेकर जोड़-तोड़ की राजनीति गर्म होने लगी है। प्रत्याशी अब बोर्ड के गठन को लेकर बहुमत प्राप्ति के लिए उम्मीदवार से सांठ-गांठ करने में जुट गए हैं। इस कार्य में बड़े रसूखदार के अलावे राजनीति में अपना पैठ रखने वाले नेताओं ने माथा-पच्ची करनी शुरू कर दी है। गौरतलब हो कि फारबिसगंज नगर परिषद के कुल 25 वार्डो में 24 वार्डो के चुनाव परिणाम घोषित किए जा चुके हैं। एक मात्र वार्ड संख्या 15 का मामला चुनाव आयोग के समक्ष पड़ा है। इस प्रकार से वर्तमान में 24 वार्ड पार्षदों के बीच मुख्य पार्षद के पद की दावेदारी के लिए रणनीति बनायी जा रही है। बंद कमरे में चल रहे रणनीति में कौन सफल और कौन फेल करेगा इसका फैसला आगामी 28 मई को आम लोगों के बीच रहेगा। फिलवक्त यह कह पाना की आखिर सरकार किसकी बनेगी अस्पष्ट दिख रहा है।

0 comments:

Post a Comment