Wednesday, May 23, 2012

जर्जर सड़क

भरगामा : स्टेट हाइवे से खजुरी बलुवाही टोला मुसहरी जाने वाली ईट सोलिंग जर्जर हालत में रहने से आवागमन में आम लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि लगभग दो किलोमीटर का यह सड़क पैकपार, गोविंदपुर, सिरसिया कला आदि जाने का मुख्य रास्ता है। ग्रामीणों ने इस जर्जर पथ के निर्माण को लेकर जिला प्रशासन को आवेदन प्रेषित किया है।

0 comments:

Post a Comment