Wednesday, May 23, 2012

तेज आंधी में उड़े दर्जनों घर

पलासी (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की संध्या आयी तेज आंधी व वर्षा ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। इस क्रम में तेज आंधी से दर्जनों टीन के छप्पर उड़ गये। वहीं दर्जनों पेड़ भी धाराशायी हो गये। इस आंधी का मुख्य प्रभाव उत्तरी व पूर्वी क्षेत्र में होने की बातें बतायी गयी है। इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार प्रखंड के बलुआ, कनखुदिया, बरदबट्टा, कुजरी व अन्य पंचायतों में तेज आंधी से दर्जनों टीन के छप्पर को उड़ा दिया। तेज आंधी से प्रभावित लोगों में बरदबट्टा के अनंत नारायण मिश्र, कृपानारायण मिश्र, नारायण मिश्र, सुंदर लाल यादव, केदार झा, प्रभाष कुमार, मायानंद साह, गणेश साह, फूलसरा ककेमाजउद्दीन जमील, देवानंद मंडल, सूर्यानंद मंडल आदि शामिल हैं। इस बाबत सीओ अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि संबंधित हल्का कर्मचारी को जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दे दिया गया है।

0 comments:

Post a Comment