Monday, May 21, 2012

अभिभावक ने शिक्षक पर दर्ज करायी प्राथमिकी

रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर में पुत्र के नामांकन को गए एक अभिभावक के साथ अभद्र व्यवहार करने एवं छात्र का जन्म प्रमाण पत्र फाड़ दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़ित अभिभावक दिवाकर कुमार ने सिमराहा थाने में शिक्षक के विरुद्ध आवेदन देकर शिकायत दर्ज करवायी है। दिए गए आवेदन में आवेदक ने आरोप लगाया है कि वे अपने गांव स्थित विद्यालय में अपने पुत्र का नामांकन हेतु गये थे जहां शिक्षक धीरेन्द्र मंडल ने नामांकन लेने से इंकार करते हुए गाली गलौज व धक्का मुक्की की और विद्यालय से निकाल दिया। शिक्षक ने प्रमाण पत्र को भी फाड़ कर फेंक दिया। इस संबंध में सिमराहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी। पीड़ित अभिभावक ने जिला पदाधिकारी सहित विभागीय अधिकारी को भी आवेदन दिया है।

0 comments:

Post a Comment