कुसियारगांव (अररयिा) : जिले के अलग-अलग मामला को लेकर दो पक्षों के बीच विगत 24 घंटे के दौरान जमकर धारदार हथियार के इस्तेमाल करने के कारण दो पक्षों से महिला सहित एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये। घायलों का इलाज सदर अस्पताल अररिया में चल रहा है। घटना को लेकर लगभग दो दर्जन लोगों के खिलाफ फर्द ब्यान पुलिस के समक्ष देने की बात कही गयी है।
जानकारी के अनुसार आरएस ओपी क्षेत्र के रजोखर जटवाडा वार्ड नं. 5 में बिजली तार घर के उपर से ले जाने और करंट पूरे घर आ जाने के कारण तार हटाकर ले जाने का पर कहे जाने के कारण दूसरे पक्षों से तू-तू, मैं-मैं होते-होते मामला मारपीट तब्दील हो गया। जिसमें नसीम साह, अमिना खातुन, नाजमीन, शहनाज, फरजना, निशाद आलम, दिलशाद जख्मी हो गया जिसमें अब्बा साह सहित आठ लोगों के खिलाफ संबंधित थाना से फर्द बयान दिया गया है। दूसरी घटना आरएस ओपी क्षेत्र के ही जख्मी में चंदेश्वर राम, विजय कुमार, जोकीहाट गिरदा के मो. आसिक, पलासी थाना क्षेत्र के बरहट निवासी बीबी सरिना बताया गया है कि मजदूरी का रुपया मांगने के कारण सरिया से महिला को पीटा गया। वहीं नगर थाना क्षेत्र के रामपुर कोद्दरकट्टी दियागज टोला में भूमि विवाद के कारण बीबी नजबूल के दबिया से वार कर जख्मी कर दिया।
0 comments:
Post a Comment