फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज में किरोसीन की कालाबाजारी से आम लोग परेशान हैं। किरासन तेल की कालाबाजारी से जुड़े लोगों द्वारा तेल 30-40 रुपये लीटर बेचा जा रहा है। वहीं प्रशासन मूकदर्शक बना है। नगर के कई गुप्त स्थानों पर तेल की कालाबाजारी करने वाले लोग तेल को इकट्ठा कर उसे खपाने का काम करते हैं। बताया जाता है कि डीजल इंजनों में डीजल की जगह किरोसीन के बढ़ रहे प्रचलन के कारण इसकी कालाबाजारी को काफी बल मिल रहा है। वहीं, कालाबाजारी से जुड़े लोग किरोसीन को पड़ोसी देश नेपाल में भी भेजने का काम करते हैं।
उपभोक्ताओं ने भी बताया कि राशन किरासन की दुकानों से मिलने वाला तेल जरूरत के हिसाब से कम है जिस कारण उन्हें कालाबाजार से तेल की खरीददारी ऊंची कीमत पर करनी पड़ती है।
0 comments:
Post a Comment