Wednesday, May 23, 2012

मत्स्यजीवी समिति का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न

जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड कार्यालय परिसर में मत्स्यजीवी समिति के गठन को लेकर चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। बीडीओ मो. सिकंदर के हवाले से प्रधान लिपिक रणवीर पासवान ने बताया कि अध्यक्ष एव मंत्री पद के लिए चुनाव के बाद मतगणना कार्य संपन्न हो गया। श्री पासवान ने बताया कि अध्यक्ष पद पर पंचानन चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी फुलेश्वर चौधरी को 32 मतों से तथा कोषाध्यक्ष सह मंत्री पद पर निर्मल चौधरी ने हरिलाल चौधरी को 20 मतों से हराकर विजय श्री हासिल कया। जबकि सभी ग्यारह सदस्य पूर्व में ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिये गये थे। विजयी उम्मीदवार एवं उनके समर्थकों ने जीत हासिल कर रंग अबीर लगाकर खुशी का इजहार किया।

0 comments:

Post a Comment