फारबिसगंज (अररिया) : इंद्र धनुष साहित्य परिषद के तत्वावधान व कर्नल अजीत दत्त की अध्यक्षता में पद्धति के कोमल कवि सुमित्रा नंदन पंत की जयंती सोमवार को द्विजदेनी विद्यालय के परिसर में आयोजित की गई।
कवि पंत के तैलचित्र पर अतिथियों द्वारा श्रद्धापूष्प अर्पित करने के उपरांत सभाध्यक्ष डा. दत्त, उमाकांत दास, डा. एमएल शर्मा आदि ने बताया कि प्रकृति-चित्रण के श्रेष्ठ चितेरे कवियों में कविवर पंत का स्थान सर्वश्रेष्ठ है। बताया कि इनका जन्म भी प्रकृति की नैसर्गिक सुंदरता से ओतप्रोत अलमोड़ा जिले के कोसांबी में हुआ था। वहीं कार्यक्रम के संयोजक विनोद कुमार तिवारी, कृत्यानंद राय, जगत नारायण दास, डा. अनुज प्रभात ने बताया कि महात्मा गांधी के स्वतंत्रता आंदोलन से प्रभावित कवि पंत संस्कृत, बंगला और अंग्रेजी भाषा के अच्छे ज्ञाता थे। इस मौके पर भूवनेश्वर लाल दास, शिव नारायण चौधरी, देवकला देवी, विनोद दास, तारानंद मंडल, राज नारायण प्रसाद, बिहारी झा आदि भी उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment