Wednesday, May 23, 2012

जेबीएसआई: कुव्यवस्था को ले महिलाओं ने किया हंगामा



जोकीहाट(अररिया) : रेफरल अस्पताल जोकीहाट परिसर में बाल जननी सुरक्षा योजना की राशि लेने बुधवार को आयी महिलाओं ने कुव्यवस्था के कारण शोर शराबा व हंगामा मचाया। हंगामा कर रही प्रसूति महिलाओं और आशा कर्मियों ने बताया कि दस बजे से तीन बजे तक छोटे छोटे बच्चे को लेकर खड़ी हैं, बैठने तक की व्यवस्था नहीं की गयी है। चिलचिलाती धूप में बच्चों के साथ घंटों खड़े रहने के बाद प्रसूति महिलाओं के बच्चे इधर उधर बिलखते देखे गये। महिलाओं का कहना था कि व्यवस्था नहीं रहने के बावजूद हमें बुलाया गया तथा बुलाकर भी चेक नहीं दिया जा रहा है। मौके पर रेफरल प्रभारी डा. सिफतैन अनुपस्थित थे। इधर, स्वास्थ्य प्रबंधक ओवेश अहमद ने बताया कि चेक वितरण की निर्धारित तिथि 19 से 21 मई तक थी। उस दौरान आयी 600 महिलाओं को चेक वितरण कर दिया गया है। जबकि 615 महिलाओं को चेक बांटा जाना है। छूटे हुए लाभार्थियों का चेक बांटने की तिथि बुधवार को रखी गयी थी। प्रबंधक श्री अहमद ने बताया कि अधिक लाभुकों के अचानक पहुंच जाने के कारण थोड़ी गड़बड़ी हुई है।

0 comments:

Post a Comment