जोगबनी (अररिया) : बाढ़ से निबटने एवं प्रभावित क्षेत्र के लोगों को बचाने हेतु रविवार को एसएसबी सेनानायक एकेसी सिंह के देख-रेख में अग्रिम अभ्यास किया गया।
इस अवसर पर सेनानायक श्री सिंह ने बताया कि सीमा क्षेत्र में सीमा सुरक्षा, ग्रामीणों की रक्षा के साथ ऐसे प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़, भूकंप से निपटने में एसएसबी को पूरी तरह सक्षम होना चाहिए। इसी दृष्टि से बीच-बीच में जवानों का अभ्यास किया जाता है। उन्होंने कहा कि भारत-नेपाल का यह सीमा क्षेत्र बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है प्रतिवर्ष इस क्षेत्र के लोग बाढ़ की विभिषिका से प्रभावित होता है ऐसे में जवानों को अपने व हथियार एवं ग्रामीणों की रक्षार्थ प्रशिक्षित किया जाता है ताकि ऐसी विषय परिस्थिति में सीमावर्ती ग्रामीणों व खुद की रक्षा की जा सके।
एसएसबी के अधिकारियों व जवानों ने तालाब में बाढ़ से बचाव के तरीके का अभ्यास किया। इस मौके पर इनके साथ सहायक सेनानायक एमसी पंडित, रंजीत दास, शशि शेखर सिंह, अजय सिंह यादव, ओकेन्द्रो सिंह एवं सुरेश कुमार सहित महिला जवान एवं पुरुष जवान बटालियन मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment