अररिया : फर्जी दस्तावेज के आधार पर कृषि अनुदान हड़पने के मुख्य सरगना मो. हारुण के घर की कुर्की जब्ती जल्द ही करायी जायेगी। ये बातें एसपी शिवदीप लांडे ने पत्रकारों से कही है। एसपी ने बताया कि क्रिमिनल एमेंडमेंट एक्ट 1944 के तहत पुलिस यह प्रक्रिया शुरू करने वाली है। उन्होंने बताया कि कुर्की जब्ती के अलावे पुलिस उनके चार वर्षों के दौरान अर्जित की गयी संपत्ति का ब्यौरा भी तैयार करेगी। फिर भी हारुण पुलिस गिरफ्त में नहीं आता तो उनके जुड़े लोगों पर कार्रवाई भी हो सकती है। जब तक हारुण पुलिस गिरफ्त में नहीं आती है तब तक इस धंधे से जुड़े रैकेट का पर्दाफाश पूर्ण रूप से नहीं किया जा सकता है। चूंकि हारुण ही मुंशी को झांसे में लेकर फर्जी कागजात तैयार कराने का धंधा शुरू कराया था। हारुण से जुड़े एक अन्य दलाल आबिद नामक व्यक्ति को पुलिस ने पूर्व में ही गिरफ्त में ले चुकी है। आबिद ने भी पुलिस के समक्ष इस गिरोह का मुख्य सरगना हारुण को ठहराया है।
0 comments:
Post a Comment