अररिया : बिहार के हज यात्रियों की जद्दा के लिए अब पटना के बजाय गया एयरपोर्ट से उड़ान किए जाने के निर्णय से हाजियों में आक्रोश है। जैसे ही ये खबर अररिया के लोगों ने सूनी उनकी परेशानी बढ़ गई। विशेषकर उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों से जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। अररिया के वरिष्ठ नागरकि गाजी मो. सलाहउद्दीन, कारी नियाज अहमद कासमी व मो. इजहार कासमी ने कहा कि हज कमेटी का यह फैसला गलत है। पटना में बिहार हज भवन है। यातायात की समुचित व्यवस्था एवं राजधानी होने के कारण हर सुविधा मौजूद है ऐसे में पटना के बदले गया एयरपोर्ट से जद्दा के लिए उड़ान हास्यास्पद है। जबकि गया शहर में हज यात्रियों के लिए कोई सुविधा नही है। इस संबंध में केंद्रीय हज कमेटी को स्टेट हज कमेटी से विचार विमर्श कर फैसला करना चाहिए था। हाफिज अब्दुर रहमान एवं हाफिज बसारत करीम ने कहा कि हज वैतुल्लाह जैसी इबादत के लिए सरकार को बेहतर से बेहतर इंतजाम करना चाहिए। सबों ने कहा कि पहले की ही तरह पटना एयरपोर्ट से ही जद्दा के लिए हाजियों के उड़ान को बहाल रखा जाए।
0 comments:
Post a Comment