Wednesday, May 23, 2012

स्काउट गाइड के छह दिवसीय दीक्षांत समारोह का समापन


अररिया : जिला मुख्यालय स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय जयप्रकाश नगर सह कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय नगर परिषद अररिया के परिसर में बुधवार को स्काउट गाइड द्वारा आयोजित छह दिवसीय दीक्षांत समारोह का समापन किया गया। बिहार राज्य भारत स्काउट एवं गाईड संस्थान की ओर से आयोजित इस समापन समारोह में प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी बसंत कुमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।
प्रशिक्षण शिविर समापन के मौके पर सर्वप्रथम स्काउट के बच्चों के द्वारा अतिथियों के माथे पर तिलक लगाकर व स्वागत गान प्रस्तुत कर स्वागत किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि डीपीओ श्री कुमार ने स्काउट झंडोत्तोलन कर सलामी दी। स्काउट गाईड की ओर से ब्रजेश प्रसाद साह ने बताया कि इस दीक्षांत समारोह में कुल 132 छात्र-छात्राओं को स्काउट का गाउन प्रशिक्षित होने पर दिया गया। इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में साक्षर भारत कार्यक्रम के मुख्य कार्यक्रम समन्वयक प्रो. बासुकीनाथ झा, जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अब्दुल कुद्दुस के अलावा उमवि जयप्रकाश नगर के प्रधानाध्यापक सह कस्तूरबा संचालक महबूबन नबी, विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव मंजू देवी, सदस्य संजू देवी, ललित बेसरा, ललिता देवी, शिक्षिका रेणु कुमारी, मंजू श्री सिन्हा बालदीदी गीता कुमारी सहित स्कूल उत्थान केन्द्र के सभी शिक्षक व स्वयं सेवक मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment