अररिया, : सीमांचल एक्सप्रेस में दिल्ली से चले ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के पलासी गांव के दो युवक नशा खुरानी गिरोह के शिकार हो गये। शनिवार की सुबह पीड़ित युवक के परिजनों ने अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन पर सीमांचल से उतार कर घर ले गये। युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजनों ने गांव में ही दोनों का उपचार शुरू कराया है। देर शाम तक दोनों की मुर्छा नही टूट पायी थी। पीड़ित परिजनों ने बताया सीता राम झा का पुत्र ओंकार नाथ झा एवं दुलार चंद सिंह का पुत्र तारकेश्वर सिंह शुक्रवार को ही दिल्ली से अररिया के लिए चले। कानपुर के निकट युवक पटना में रह रहे अपने छोटे भाई से फोन पर बात भी की। पटना में युवक के छोटे भाई जब मिलने स्टेशन पहुंचे तो दोनों बेहोश पाये गये। साथ ही दोनों के बैग भी गायब थे। बाद में छोटे भाई ने दोनों को अररिया तक ले आये।
0 comments:
Post a Comment